कांग्रेस नेता अखिलेश सायकल से मरवाही रवाना..पूर्व पार्षद ने बताया.. पीसीसी से मिला चुनाव प्रचार में शामिल होने का निर्देश

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री और पूर्व पार्षद  अखिलेश चन्द्र प्रदीप वाजपेयी निर्देश के बाद मरवाही चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होने सायकल से जीपीए के लिए रवाना हो गए है। जानकारी हो कि पूर्व पार्षद वाजपेयी ने एक महीने तक एक वक्त के खाने का संकल्प लिया है। साथ ही उन्होने एलान किया है कि एक महीने तक अपने सारे दैनिक काम सायकल से ही पूरा करेंगे। 
 
              प्रदेश संगठन के निर्देश के बाद जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री और पूर्व पार्षद अखिलेश चन्द्र प्रदीप वाजपेयी आज सायकल से डॉ.के.के.ध्रुव के चुनाव प्रचार में शामिल होने जीपीएम रवाना हो गए है। रवाना होने से पहले वाजपेयी ने बताया कि शाम तक  मरवाही पहुंच जाउंगा।  सायकल से ही काँग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव के लिए चुनाव प्रचार करूंगा। संगठन से मिली जिम्मेदारियों को इमानदारी से अंजाम  तक ले जाउंगा। 
 
         सायकल से  मरवाही रवाना होते समय बाजपेयी ने बताया प्रदेश काँग्रेस कमेटी के आदेशानुसार मरवाही चुनाव प्रचार में उन्हें चुनाव प्रचार में शामिल होने निर्देश मिला है।मामले की जानकारी प्रदेश काँग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने दी है।
 
         जानकारी देते चलें कि बिलासपुर से मरवाही की दूरी करीब 125 किलोमीटर है। अखिलेश ने बताया कि समय तक मरवाही पहुंच जाउंगा। बताते चलें कि बाजपेयी ने ,राष्ट्र के जवानों और किसानों के नाम 2 अक्टूबर 2020 से 30 जनवरी 2021तक एक समय भोजन करने का संकल्प लिया है। साथ ही उन्होने प्रतीज्ञा की है कि अपना सारा दैनिक कार्यक्रम सायकल से ही पूरा करेंगे।
   
                वही पीसीसी से निर्देश मिलने के बाद बाजपेयी आज अपने सहयोगी विकास के साथ सायकल से चुनाव प्रचार के लिए मरवाही प्रस्थान हुए। बाजपेयी ने कहा मरवाही में कांग्रेस भारी मतों से विजय प्राप्त करेगी। उन्होने बताया कि 120 दिनों का सत्याग्रह किसानों और देश के जवानों के लिए है।बाजपेयी ने कहा जिस देश का जवान और किसान समृद्धि होगा उस देश के विकास की गति को कोई रोक नहीं सकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close