ये नाम मुख्यमंत्री की रेस मे आगे,दो डिप्टी सीएम की भी चर्चा

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब का अगला सीएम कौन होगा? अब ये सवाल सबके मन में है. आज सुबह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अंबिका सोनी का नाम सीएम पद के लिए उछला, लेकिन कुछ ही देर बाद खबर आई कि उन्होंने खुद इस पद के लिए मना कर दिया है. अंबिका सोनी पंजाब में सिख चेहरे को देखना चाहती हैं. इस बीच अब सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम पर सहमति बनती दिख रही है. पंजाब कांग्रेस के विधायकों ने उनके नाम पर सहमति जता दी है. अब इस नाम पर आलाकमान से मुहर का इंतजार है. कांग्रेस आलाकमान को सुखजिंदर रंधावा का नाम भेजा गया है. वह चंडीगढ़ के अपने आवास से निकलकर विधायक कुलदीप जीरा के घर पर पहुंचे. इसके बाद कई अन्य कांग्रेसी विधायकों का भी वहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सूत्रों के अनुसार, पंजाब में जिन दो डिप्टी सीएम को बनाया जा रहा है, उसमें एक नाम अरुणा चौधरी का है. जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई नामों पर चर्चा हो रही है. नो कॉमेंट्स… सुखजिंदर सिंह रंधावा से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता काका रणदीप सिंह ने कहा कि मैं उनसे मिलने आया था. आधिकारिक ऐलान प्रेस के जरिए से जो दिल्ली से आए हैं, उनके द्वारा किया जाएगा. वहीं, एक और कांग्रेस नेता परगट सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला आज हो जाएगा. मैं हाई कमान नहीं हूं. मैं कैसे कुछ निर्णय कर सकता हूं? सीएम पद को लेकर दिल्ली में भी हलचल है. चंडीगढ़ में सीएम पद के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम फाइनल होने के बाद दिल्ली में राहुल गांधी अपने घर से निकलकर सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे थे. वहां पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है. इसके बाद राहुल गांधी फिर से अपने घर आ गए हैं. 

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close