सहायक शिक्षक प्रमोशनः DEO कौशिक ने बताया..अब कॉउसिलिंग से होगी पदोन्नत भर्ती..वरिष्ठता विवाद का भी निराकरण

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने कहा कि शासन के निर्देश पर सहायक शिक्षकों का पदोन्नत किया जाना है। पदोन्नत के समय पारदर्शिता का पूरा ख्याल रखा जाएगा। किसी भी शिक्षक को भ्रम या बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। विभाग ने फैसला किया है कि सहायक शिक्षक प्रमोशन में काउंसिलिंग प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने बताया कि शासन के आदेशानुसार सहायक शिक्षकों का प्रमोशन किया जाना है। शिक्षकों में किसी प्रकार के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। पदोन्नत प्रक्रिया के दौरान काउंसिलिंग के माधमय से पूरी पारदर्शिता का ख्याल रखा जाएगा।

                                      काउसिंलिंग की जरूरत क्यों के सवाल पर जिला अधिकारी ने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि यथासंभव प्रयास किया जाए कि जिस स्कूल में शिक्षक कार्यरत है। उसी स्कूल में रिक्त प्रधानअध्यापक पदों पर  नियुक्ति हो। इस दौरान इधर ऊधर से जानकारी मिल रही थी कि कुछ लोगों ने दबाव बनाने का प्रयास किया है। इसलिए काउंसिलिंग प्रक्रिया का फैसला लिया गया है। इससे पारदर्शिता रहेगी और शिक्षक भी संतुष्ट होंगे।

                                    कौशिक ने बताया कि पदोन्नत के दौरान शासन के निर्देश पर वरिष्ठता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।  वर्ग तीन के शिक्षक कभी जनपद पंचायत के अधीन काम कर रहे थे। साल 2018 से सभी शिक्षक जिला शिक्षा विभाग के कर्मचारी है। जनपद पंचायत से हासिल वरिष्ठता सूची 2018 में हमें दिया गया है।

                                        जानकारी मिल रही है कि कुछ शिक्षकों का वरिष्ठता को लेकर विरोध भी है। इसकी मुख्य वजह तत्कालीन समय कुछ शिक्षाकर्मियों का ब्लाक से बाहर स्थानांतरण हुआ। इसके चलते वरिष्ठता प्रभावित होने की बात सामने आयी है। लेकिन इनकी संख्या से 12-13 से अधिक नहीं है। काउंसिलिंग के दौरान सभी शिकायत कर्ताओं को आमने सामने बैठाएंगे। निष्कर्ष के बाद पदोन्नति सूची तैयार करेंगे।

                               जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि हम ब्लाक को आधार बनाकर काउंसिलिंग करेंगे। ब्लाक में पदोन्नत भर्ती के दौरान पहले दिव्यांग फिर महिला और इसके बाद सामान्य लोगों को प्राथमिकता दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि पद खाली नही रहता है तो शासन के निर्देशानुसार ब्लाक के बाहर खाली बचे पदों को भरा जाएगा। इस दौरान सारी प्रक्रिया शिक्षकों के ही सामने होगी। उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठता प्रभावित होने का सवाल ही नहीं उठता है।

               कौशिक ने दुहराया कि हम हरगिज नहीं चाहते है कि बाहर कोई शिकायत मिले। इसलिए काउंसिलिंग कर रहे हैं। इस दौरान सारे विवादों का निराकरण भी हो जाएगा।

 

close