Congress की पोस्टर गर्ल Priyanka Maurya क्यों BJP में हो गईं शामिल?

Shri Mi
3 Min Read

लखनऊ।उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांग्रेस (Congress) की पोस्ट गर्ल का चेहरा प्रियंका मौर्य (Priyanka Maurya) ने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया है. शुक्रवार को जारी कांग्रेस के मेनिफेस्टो (Congress Manifesto) का प्रमुख चेहरा प्रियंका मौर्य ही हैं. कांग्रेस के भर्ती विधान में प्रियंका मौर्य का चेहरा प्रमुखता से दिख रहा है.शुक्रवार को ही प्रियंका मौर्य गुरुवार को लखनऊ में बीजेपी में शामिल हो गईं. सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र (Sarojini Nagar) से टिकट नहीं दिए जाने से प्रियंका नाराज थीं. प्रियंका मौर्य ने दावा किया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के एक सहयोगी ने उनसे रिश्वत देने के लिए कहा था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

रिश्वत के आरोप लगाकर अब प्रियंका गांधी ने अपनी पुरानी सियासी पार्टी से किनारा कर लिया है. कांग्रेस मेनिफेस्टो में नाम होने की वजह से प्रियंका मौर्य को पोस्टर गर्ल कहा जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर धोखा देने का भी आरोप लगाया है. अलग-अलग मीडिया चैनल्स को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अब उनके चेहरे का इस्तेमाल अपने चुनाव प्रचार न करे. अब अपने पोस्टर में कांग्रेस किसी दूसरी लड़की के चेहरे का इस्तेमाल करे.

टिकट न मिलने से हुईं नाराज

प्रियंका मौर्य ने बीजेपी में शामिल होने से पहले कहा था कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ को केवल एक नारे के तौर पर पेश किया गया है. लड़की के तौर पर मुझे चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं थी क्योंकि मैं रिश्वत नहीं दे सकती थी. प्रियंका मौर्य ने दावा किया कि टिकट उन्हें देने के बजाय एक महीने पहले पार्टी में शामिल हुए व्यक्ति को दिया गया.

चेहरे का गलत इस्तेमाल कर रही है कांग्रेस?

प्रियंका मौर्य ने कहा कि मैंने सभी औपचारिकताएं पूरी की लेकिन टिकट पूर्व नियोजित था. एक महीने पहले आए एक व्यक्ति को दिया गया था. मैं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को यह संदेश देना चाहती हूं कि इस तरह की चीजें जमीन पर हो रही हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि वे सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में एक साल से अधिक समय से लगातार काम कर रही हैं लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया. प्रियंका मौर्य ने कहा है कि महिलाओं और पिछड़े समुदाय के लोगों को लुभाने के लिए मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया गया था. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close