कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमेठी में राहुल गांधी,ढाबे मे रुककर ली चाय की चुस्कियां

Shri Mi
1 Min Read

rahul_amethi_index_2018नईदिल्ली।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से दो दिनों के लिए अमेठी दौरे पर रहेंगे। पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। राहुल गांधी इस वक्त रायबरेली होते हुए अमेठी जा रहे हैं। रास्ते में उन्होंने एक टी स्टॉल पर रुककर चाय की चुस्कियां भी लीं। उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के चीफ राज बब्बर भी मौजूद हैं। राहुल गांधी ने चाय के साथ समोसों का भी आनंद लिया।कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन को लेकर अमेठी में जोरशोर से तैयारियां की गई हैं, लेकिन इन्हीं तैयारियों के बीच पोस्टर को लेकर विवाद भी पैदा हो गया है। दरअसल अमेठी के गौरीगंज रेलवे स्टेशन में एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें राहुल गांधी को ‘भगवान राम’ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘रावण’ के रूप में प्रदर्शित किया गया है। पोस्टर में राहुल अपने हाथों में धनुष-बाण लेकर पीएम मोदी की तरफ निशाना साधते दिख रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close