आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी बोले-राहुल के रूप में देश को मिला नया लीडर,होंगे अगले PM

    Cbi Vs Cbi, Alok Verma, Nageshwar Rao, Rafale, Pm Narendra Modi, Rahul Gandhi, Congress President,

    rahul-gandhi-angry-620x400नईदिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने शनिवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की जमकर तारीफ की।उन्होंने कहा कि भारत को राहुल जैसे नेता की जरूरत है और वह देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। कुलकर्णी ने राहुल को बधाई देते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किये।

    Join WhatsApp Group Join Now




    उन्होंने कहा, ‘आज मैं अधिक आश्वस्त हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्हें बनना भी चाहिए। एक नए नेता का उदय हुआ है। भारत को ऐसे नेता की जरूरत है।’ ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े रहे कुलकर्णी ने राहुल की तारीफ करते हुए उन्हें ‘वास्तव में गांधीवादी राजनीतिक विचार’ रखने वाला व्यक्ति बताया।




    सुधींद्र कुलकर्णी ने 19 सालों तक कांग्रेस अध्यक्ष रही सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ‘सोनिया गांधी साहसिक महिला हैं। उन्होंने 19 साल पहले भंवर में फंसी कांग्रेस को उबारने में कामयाबी हासिल की। आज का उनका भाषण भी लाखों दिलों को छूने वाला था।’

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    close
    Share to...