कांग्रेस ने 89 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, 40 प्रतिशत महिलाओं को दिए टिकट

Shri Mi
2 Min Read

UP Election News: यूपी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस (INC) ने बुधवार को 89 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की जिसमें 37 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. पार्टी की ओर से जारी तीसरी सूची में भी महिलाओं की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 255 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिसमें कुल 103 महिलाओं को टिकट दिया गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कुछ महीने पहले एलान किया था कि पार्टी यूपी चुनावों में 40% टिकट महिलाओं को देगी. उसी के अनुसार अब तक लिस्ट जारी की गई हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस की तीसरी सूची के मुताबिक, बेहट से पूनम काम्बोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को टिकट दिया गया है. इनके अलावा कई और महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले पार्टी ने गत 20 जनवरी को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल थीं. पार्टी ने 13 जनवरी को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था. 

देखें कांग्रेस की तीसरी लिस्ट

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए जाएंगे. इस बार प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि प्रियंका चुनाव लड़ेंगी या नहीं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा.पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. 10 मार्च को चुनावों के परिणाम घोषित किए जाएंगे.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close