कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा..प्रभारी को प्रभावित करने मोदी गाथा..केन्द्रीय मंत्री ने किया छत्तीसगढ़ का अपमान ..बिना ट्रायल नहीं लगेगा को-वैक्सीन

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—– प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने नेता प्रतिपक्ष पर वैक्सीनेशन मामले में गलत बयानी का आरोप लगाया है। अभय ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि भूपेन्द्र सवन्नी के साथ प्रेस वार्ता में धरमलाल कौशिक ने केवल मोदी गाथा का वाचन किया है। सच तो यह है कि जनता महंगाई के मार से लहुलुहान हो चुकी है। बावजूद इसके छत्तीसगढ के भाजपा नेताओं को चारणगिरी से फुरसत नहीं है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   केन्द्रीय बजट और को-वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता ने  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेश भाजपा महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी पर निशाना साधा है। अभय नाराययण ने कहा कि दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस वार्ता में मोदी गाथा का वाचन किया है।

     अभय ने प्रेस वार्ता के दौरान केन्द्रीय बजट और को-वैक्सिन के विषय में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव पर लगाये गये आरोपों नाराजगी जाहिर की है। अभय ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से पूछा कि केन्द्रीय बजट को लेकर आप समेत भाजपा के नेता जनता के सामने सफाई देने क्यों आ रहे हैं। पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी रायपुर में आकर सफाई दे गये। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष बिलासपुर में सफाई दे रहे हैं।

        अभय ने कहा कि  केन्द्रीय बजट पूरी तरह से जन विरोध, गरीब विरोधी और  हम-दो, हमारे दो के लिए है। संसद में  चर्चा के दौरान कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने बजट को खोखला और महंगाई बढ़ाने वाला बताया है।

            कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पत्रकार वार्ता के दौरान धरमलाल कौशिक और भूपेन्द्र सवन्नी को छत्तीसगढ़ समेतबिलासपुर की जनता को बताना चाहिए था कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दाम प्रतिदिन क्यों बढ़ रहे हैं। घोषणा पत्र एवं चुनावी नारा अच्छे दिन कब आएंगे, 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार कब मिलेगा, किसानों के आंदोलन को सम्मान देते हुए तीनों किसान विरोधी बिल कब वापस होंगे, अगर इन बातों का जवाब जनता के बीच धरमलाल कौशिक देते, तो जनता के ऊपर अहसान करते। आत्म निर्भर भारत की बात करने वाले केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण, भारत के प्रधानमंत्री की जिद्द के कारण गरीब और गरीब हो रहा है।  अड़ानी-अम्बानी के हवाले देश के एयरपोर्ट, रेलवे, दूरसंचार,  राष्ट्रीय बैंक, एलआईसी जैसी संस्थाए की जा रही है। छत्तीसगढ़ को केन्द्रीय बजट से कुछ नहीं..सिर्फ निराशा हाथ लगी है।

                     वैक्सीन को लेकर धरमलाल कौशिक के बयान पर अभय नारायण ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन का बयान निंदनीय है।  को-वैक्सीन का उपयोग नहीं करना, छत्तीसगढ़ के लोगों की बदकिस्मती है। और धरमलाल कौशिक केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बयान को दुहराते हुए नेता प्रतिपक्ष ने छत्तीसगढ़ियों को दुर्भाग्यजनक बताया है। कौशिक ने छत्तीसगढ़ीयों की चिंता करने के बजाये दवाई कंपनी के साथ खड़ा होना उचित समझा है। 

      नेता प्रतिपक्ष केवल केन्द्रीय मंत्रियों के तोते की तरह काम रहे हैं। जबकि प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने स्पष्ट किया है कि कोविसील्ड वैक्सीन का हम पूरी तरह से उपयोग करेंगे। लेकिन को-वैक्सीन का उपयोग थर्ड फेज ट्रायल के बाद ही किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की सरकार अपने बल पर छत्तीसगढ़ में कोरोना का मुकाबला करती रही है।  आज भी वैक्सीन को लेकर पूरी तरह से सजग है।  केन्द्र सरकार के मंत्री सरकारों को धमकाने का काम बंद करे। किसान आंदोलन और किसानों के पक्ष में प्रेस वार्ता में एक भी शब्द नेता प्रतिपक्ष ने नहीं कहा है। भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी इस समय प्रदेश में ही हैं। उन्हें प्रभावित करने के लिए ही दोनों नेताओं ने मोदी गाथा का वाचन प्रेस वार्ता में किया है।

Share This Article
close