कैश कांड में फंसे 3 विधायकों पर बड़ा एक्शन

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।कांग्रेस ने झारखंड (Jharkhand Congress) के उन तीनों विधायकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है जो पश्चिम बंगाल में भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़े गए थे. कांग्रेस ने रविवार को तीनों विधायकों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार रात इन विधायकों की SUV कार से कैश बरामद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया था.कांग्रेस ने झारखंड़ के जामताड़ा से विधायक इरफान अंसारी, कोलेबिरा से विधायक नमन बिक्सल और खिजरी से राजेश कच्छप के खिलाफ कार्रवाई की है. इन विधायकों की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया था. हावड़ा की एसपी ग्रामीण ने बताया कि सूचना के आधार पर रानीहाटी में नेशनल हाईवे-16 नाकाबंदी एक SUV गाड़ी को रोका गया तो उसमें झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक थे. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई. इस कैश को गिनने के लिए मशीन मंगवाई गई.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस मामले में कांग्रेस ने बीजेपी पर झारखंड सरकार को गिराने के आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि मात्रा में यह नकदी हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की बीजेपी की साजिश थी. उन्होंने कहा कि झारखंड़ में भी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की तरह खरीद-फरोख्त कर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्विट किया, ‘झारखंड में बीजेपी का ‘ऑपरेशन लोटस’ शनिवार रात हावड़ा में बेनकाब हो गया. दिल्ली में ‘हम दो’ का प्लान झारखंड़ में वही करने का था, जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी से करवाया.’

TMC ने किया कांग्रेस के बयान का समर्थन
कांग्रेस का बयान का टीएमसी ने भी समर्थन किया है. टीएमसी ने ट्वीट किया, ‘विधायकों की खरीद-फरोख्त और झारखंड सरकार को गिराने की अफवाहों के बीच कांग्रेस के तीन विधायकों को बंगाल से भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस धन का स्रोत क्या है? क्या कोई केद्रीय एजेंसी इस पर स्वत: संज्ञान लेगी? या नियम चुनिंदा लोगों पर ही लागू होते हैं?’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close