VIDEO-जयपुर रैली में मोदी सरकार पर तीखे प्रहार,अपने छह मिनट के सम्बोधन मे CM भूपेश ने कही यह बात

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने जयपुर में बड़ी रैली निकाली। रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शिरकत की। इस मौके पर श्री बघेल ने एकजुट होकर भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।रैली को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि लोकतंत्र में जनता से ताकतवर कोई और नहीं है। जनता ने उपचुनाव में महंगाई के खिलाफ मतदान किया और दूसरे ही दिन मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में कमी कर दी। उन्होंने कहा कि जहाँ पाँच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं अगर वहां जनता ने भाजपा को हरा दिया तो फिर डीज़ल और पेट्रोल की कीमत यूपीए सरकार के समय के स्तर पर आ जायेगी। श्री बघेल ने कहा महंगाई को कम करना है तो भाजपा को हराना होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि गुजरात ने आजादी की लड़ाई में दो महासपूत महात्मा गांधी और सरदार पटेल दिए। अभी गुजरात ने चार और दिए हैं, दो बेचने वाले और दो ख़रीदने वाले।श्री बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने बार बार भारत सरकार को  नोटबन्दी, जीएसटी और कोरोना के संबंध में चेताया था।राहुल गांधी ने तीन काले कानून के खिलाफ भी कहा था ये लिख के ले लो तीन काले कानून वापस होंगे। 14 महीने बाद कानून बाद वापस लेने पड़े। ये ताकत है किसानों की और राहुल गांधी की।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत। ये केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का अवसर है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close