deneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibom mobil girişhttps://www.cellerini.it/casibom girişcasibomcasibom güncelcasibom girişcasibom girişgirişcasibom girişcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
India News

हरियाणा में कांग्रेस की जीत तय, भाजपा चुनाव से घबराई हुई है : दीपेंद्र हुड्डा

Telegram Group Follow Now

a2067a962942d8d093b907561fd8b35d

पानीपत, 25 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के दौरान भाजपा पर जुबानी हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

समालखा विधानसभा क्षेत्र में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि जनता ने बदलाव का फैसला कर लिया है। इसलिए, भाजपा ने आनन-फानन में जेजेपी से गठबंधन तोड़ा, मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक को बदला, चुनाव की तारीख बदलने के लिए चुनाव आयोग को अर्जी दी। इससे सह साफ है कि भाजपा चुनाव से घबराई हुई है और छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में अपराध, बेरोजगारी और नशीले पदार्थ की तस्करी बढ़ी है। कांग्रेस भाजपा से उनके पिछले दस सालों के कामों का हिसाब मांग रही है, लेकिन भाजपा जवाब देने की बजाय कांग्रेस पर निशाना साध रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि है। दूसरी तरफ, कांग्रेस की जीत तय है और जनता समय आने पर जवाब देगी। इस बार उम्मीद से ज्यादा अच्छे परिणाम सामने आने वाले हैं।

टिकट वितरण को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि टिकट बांटने की एक प्रक्रिया होती है, जिसे सभी उम्मीदवारों को पूरा करना होता है। इसके बाद शीर्ष नेतृत्व अपना अंतिम फैसला लेता है। कांग्रेस की ओर से सीएम फेस कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में तय किया जाएगा कि कौन प्रदेश को मजबूत सरकार दे सकता है। इसके बाद मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा।

इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, “हरियाणा बीजेपी ने चुनाव आयोग को चुनाव टालने के लिए पत्र लिखा है, जो यह दर्शाता है कि बीजेपी चुनाव से किस कदर घबराई हुई है। अपनी हार सामने देख सत्ताधारी पार्टी द्वारा बचकाने तर्क दिये जा रहे हैं। क्योंकि उनके पास न कोई मुद्दा है, न जनता को बताने लायक कोई काम या उपलब्धि और न ही टिकट देने लायक 90 उम्मीदवार। इसलिए बीजेपी छुट्टियों का बहाना बनाकर चुनाव टालने की साजिश कर रही है। हरियाणा के मतदाता बेहद जागरूक हैं। वो कहीं छुट्टी मनाने नहीं जाएंगे, बल्कि बीजेपी की छुट्टी करने के लिए भारी संख्या में मतदान केंद्र आकर वोट देंगे।”

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए एक अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर मतदान होगा। वहीं, चार अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर होगी।

–आईएएनएस

पीएसके/जीकेटी

Back to top button
CGWALL
close