कोयला-हब, रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना का विरोध करेगी कांग्रेस

Shri Mi

पणजी-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी पार्टी सुंदर पर्यावरण और शुद्ध हवा-पानी वाले गोवा में कोयला वितरण केंद्र और रेल लाइन के दोहरीकरण की परियोजना को लागू नहीं होने देगी।श्री गांधी ने दक्षिण गोवा के वेल्साव गांव में मछुआरों की एक सभा को संबोधित करते हुए इन परियोजनाओं का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का शनिवार को यहां समर्थन किया। उन्होंने सभा में आए लोगों के साथ चर्चा में कहा, ‘‘राहुल ने कहा गोवा के लिए पर्यावरण सबसे महत्वपूर्ण है। हम गोवा को प्रदूषित नहीं बनने देंगे।’’उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा, “मैं यह आश्वासन देता हूं कि हम आए तो यह सुनिश्चित करेंगे कि रेलवे लाइन का दोहरी करण और कायला हब -केंद- यह न बने आप को कोयले की धूल की सांस न लेना पड़े।’’ उन्होंने कहा कि गोवा का सुंदर पर्यावरण और स्वच्छ समुद्र ही गोवा की सम्पत्ति है। मैं यहां .. मेरी मां (सोनिया गांधी) जब बीमार होती हैं तो यहां आती है। वह आप की सुंदर जलावायु और सुंदर समुद्र का लाभ लेती है। हम यहां के वातावरण की रक्षा केवल आप के लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए करना चाहते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गोवा में अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। श्री गांधी एक दिवसीय दौरे पर यहां आये हैं। उन्होंने लोगों से अपनी बात का भरोसा देते हुए कहा, ‘‘हमारा चुनावी घोषणा पत्र हामरी ओर से लागों को दी जाने वाली गारंटी है।’’कांग्रेस नेता ने कहा, “कांग्रेस पार्टी गोवा के लोगों की आवाज बनना चाहती है और आप के हितों की रक्षा करना चाहती है। हम गोवा को कायला केंद्र नहीं बनने देना चाहते यह गोवा के हित में नहीं है। इससे पर्यावरण को बड़ा नुकसान होगा।’
उनसे सावाल किया गया था कि राज्य की पर्यावरण को नुकसान करने वाली अवसंरचना संबंधी परियोजनाओं का मुकाबला करने की कांग्रेस की नीति क्या है?

एक प्रतिभागी ने कहा रेल मंत्रालय इस परियोजना को जिस ढंग से लागू कर रही है वह परदर्शी नहीं है। आयातित कोयले को यहां से खुले वैगन से कर्नाटक ले जाने की योजना है। इससे पर्यावरण और ग्रामीणों को नुकसान होगा । समुद्र और समुद्री जवों को नुकसान होगा।वर्ष 2009 से ग्रामीण इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। इसको तीन चार साल पहले मंत्रालय को लिखा गया था कि कोयले की ढुलाई बंद डिब्बों में हो पर कोई जवाब नहीं है।सभा में श्री गांधी के साथ पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता दिनेश गुडूराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और विधान सभा में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत भी थे।

श्री गांधी ने पेट्रोल डीजल के दाम चरम पर होने के सवाल पर कहा कि इसके लिए केंद्र की भाजपा नीत सरकार जिम्मेदार है जिसने पेट्रोलियम ईंधन पर ऊंचा कर लगा रखा है। आज भारत में सबसे ऊंचा पेट्रोलिम कर है। इसका पैसा ही कोयला केंद्र जैसी परियोजनाओं पर खर्च हो रहा है। इसका फायदा मुठ्ठी भर लोगों को हो रहा है।कांग्रेस नेता गांधी ने कहा, ‘‘कुछ नेताओं के विपरीत मेरी विश्वसनीयता मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं यहां जो कहूंगा उसको लागू करना चाहेंगे। मैंने कहा है कि हम गोवा को प्रदूषणकारी कोयला केंद्र नहीं बनने देंगे। यह आश्वासन दे कर अगर मैं नहीं करता तो अगली बार मेरी बात का भरोसा नहीं किया जाएगा।’’उन्होंने कहा कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, पंजाब और कर्नाटक में हमने किसानों का कर्ज माफ करने का वायदा किया तो उसे पूरा किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close