कांग्रेस के डॉ. के के ध्रुव जीते मरवाही चुनाव,BJP को 38 हजार से भी अधिक वोट के अंतर से हराया,पढ़िए किसे मिले-कितने वोट और नोटा में कितने लोगों ने बटन दबाया

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर । मरवाही विधानसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस के डॉ. के के ध्रुव ने जीत हासिल कर ली है । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के डॉ. गंभीर सिंह को 38,000 से भी अधिक वोट के अंतर से हराया । कांग्रेस को इस चुनाव में 56 फ़ीसदी से अधिक वोट मिले हैं.मरवाही विधानसभा सीट का उपचुनाव वहां से विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के कारण कराया गया। इसके लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए ।मंगलवार की सुबह वोटों की गिनती शुरू हुई और शाम को अंतिम परिणाम सामने आ गए । इस चुनाव में कुल आठ उम्मीदवार मैदान में थे । जिसमें से कांग्रेस के डॉ. के के ध्रुव 38,197 वोट के अंतर से भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह को पराजित कर चुनाव जीत गए हैं । CGWALL के WhatsApp NEWS ग्रुप से जुडने के यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को 83,561 वोट मिले । जो कि कुल वोट का 56 .09 प्रतिशत है ।इसी तरह भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह को 45,364 वोट मिले। जो कुल मतदान का 30.45 प्रतिशत है । अन्य उम्मीदवारों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रितु पेंड्राम को 7864 वोट मिले हैं। जो कुल मतदान का 5.28% है। इसी तरह राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी की उर्मिला सिंह मार्को को 2,420, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के पुष्पा खेलन कोर्चे को 845, भारतीय ट्राइबल पार्टी के वीर सिंह नागेश को 2,153 ,भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी के लक्ष्मण पोर्ते को 858 और निर्दलीय श्रीमती सोनमती सलाम को 2,114 वोट मिले ।इस चुनाव में 3, 787 मतदाताओं ने नोटा में द बटन दबाया । जो कुल मतदान का 2.54% है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close