कांग्रेसियों ने किया बाउन्ड्रीवाल का विरोध..डीआरएम से बताया..मास्टर प्लान का करें पालन..होगी असुविधा

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—-जिला कांग्रेस कमेटी शहर प्रमुख प्रमोद नायक की अगुवाई में कांग्रेस नेता और पार्षदों ने मण्डल रेल प्रबन्धक को लिखित शिकायत की है। नायक समेत कांग्रेसियों ने डीआरएम को बताया कि गुरूनानक चौक से से अरपा नदी तक जानेवाली सड़क के दोनों तरफ बनाई जा रही बांउन्ड्रीवाल निर्माण का विरोध किया है। 

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                                डीआरएम को कांग्रेस जिला अध्यक्ष नायक समेत कांग्रेसियों ने जानकारी दी कि गुरुनानक चौक से अरपा नदी ब्रिज तक जानेवाली सड़क मास्टर प्लान के अनुसार 135 फ़ीट चौड़ी है। लेकिन रेलवे प्रशासन ब्रिज की चौड़ाई के बराबर ही सड़क छोड़कर बाउंड्री वाल का निर्माण कर रह रहा है।  जिससे शहर के प्रसार और बढ़ती जनसंख्या के कारण बाउंडरी वाल के निर्माण से आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हमेशा हादसा की आशंका बनी रहेगी ।

           प्रतिनिधि मंडल ने मण्डल रेल महाप्रबन्धक से कहा कि जनहित में सड़क की चौड़ाई को मास्टर प्लान में प्रस्तावित 135 फ़ीट के बराबर ही बाउंडरी वाल का निर्माण किया जाए। प्रतिनधि मण्डल से मण्डल रेल महाप्रबन्धक ने कहा कि मामले में जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

TAGGED: , ,
close