कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन..मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ मंत्री होंगे शामिल..प्रदेश प्रभारी शैलजा करेंगी शिरकत..कार्यकर्ताओं को करेंगे रिचार्ज…

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—-7 जून को कांग्रेस का सम्भागीय सम्मेलन सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023  के मद्देनजर सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता रणनीतियों पर प्रकाश डालेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल,प्रदेश प्रभारी शैलजा समेत सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिरकत करेंगे। 
मंगलवार को बिलासपुर स्थित सिम्स आडिटोरियम में आयोजित कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन कांग्रेस के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। इस दौरान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जरूरी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष  चरण दास महंत, प्रदेश  अध्यक्ष मोहन मरकाम,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहप्रभारी डॉ चन्दन यादव, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ,शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ,लोकसभा सांसद ज्योत्स्ना महंत समेत राष्ट्रीय पदाधिकारियों की विशेष उपस्थिति रहेगी।
शहर और ग्रामीण जिला ग्रामीण अध्यक्ष ने बताया संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया है। मंच में बैठने वालों का प्रोटोकाल बनाया गया। सम्मेलन में सभी बड़े पदाधिकारी ,मंत्री ,शामिल होंगे।
दोनो अध्यक्षों ने बताया कि ड्राप गो के तहत गाड़ियां रहेंगी। गाड़ियों के लिए बाजपेयी मैदान,लाल बहादुर शास्त्री स्कूल का चयन किया गया है। कार्यक्रम के शुभारम्भ में छत्तीसगढ़ महतारी और महात्मा गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया जाएगा। राज्यगीत, राष्ट्रीय गीत और वन्दे मातरम का गायन भी होगा। 
प्रभारी चुन्नी लाल साहू, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रवक्ता अभय नारायण राय, मंडी अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला, सदस्य नरेंद्र बोलर,विष्णु यादव,ऋषि पांडेय, सुभाष ठाकुर,समीर अहमद, राकेश शर्मा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संतोष जाहिर किया है।
मंत्रियों का प्रोटोकाल जारी…इस समय पहुंचेंगे दिग्गज
जनसम्पर्क से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दोपहर 11.25 रायपुर से हेलीकाप्टर से जैन इंटरनेशनल स्कूल पहुंचेंगे। 12 बजे से 3 बजे के बीच कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। तीन बजकर 5 मिनट पर हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे।
जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल साढे 9 बजे कोरबा से प्रस्थान कर 11 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। शाम पांच बजे कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सुबह साढ़े सात बजे अंबिकापुर से रवाना होकर 11 बजकर 15 मिनट पर सिम्स आडिटोरियम पहुंचेंगे। साढे चार बजे सरगुजा के लिए रवाना होंगे।
close