ChhattisgarhBilaspur News
कांग्रेस का समर्थन…लेकिन बेअसर रहा बिलासपुर में भारत बंद…संघ के नेताओं ने कहा..सरकार को लाना ही होगा अध्यादेश
आरक्षण कोटा में कोटा का विरोध...प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी
बिलासपुर—सम्पूर्ण भारत के साथ बिलासपुर में भी एसटी एससी माइनारिटी संघ के बैनर तले आरक्षण में कोटा का विरोध किया गया। एक दिन पहले संघ के नेताओं ने सोशल मीडिया समेत शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर कोटा सिस्टम के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया था। साथ ही समाज के सभी वर्गों से भारत बंद अभियान के तहत बिलासपुर बंद के लिए समर्थन भी मांगा था। आज रैली निकालने के पहले संघ के नेताओं ने अम्बेडकर चौक में आमसभा को संबोधित किया। दुहराया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को किसी भी सूरत में लागू नहीं होने दिया जाएगा। केन्द्र सरकार को इसके खिलाफ हर हालत में अध्यादेश लाने का दबाव बनाया जाएगा। आमसभा को कांग्रेस ने समर्थन किया।
भारत बन्द और कांग्रेस का समर्थन
आज सिविल लाइन क्षेत्र के अम्बेडकर चौक में एससी एसटी माइनारिटी संघ के बैनर तले आरक्षण में कोटा दिए जाने के विरोध में समर्थकों ने आमसभा का आयोजन किया। इसके बाद सभी लोग बैनर पोस्टर के साथ रैली की शक्त में नेहरू चौक स्थित तहसील कार्यालय के सामने पहुंचे। इस दौरान सभी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बंद का समर्थन किया। बावजूद इसके बिलासपुर में भारत बन्द बेअसर साबित हुआ।
कांग्रेस का रहेगा साथ…विधायक अटल
अम्बेडकर चौक में आयोजित आमसभा को कोटा और मस्तूरी विधाय़क अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया ने संबोधित किया। अटल ने कहा कि आज का धरना प्रदर्शन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार और आरक्षण कटौती के खिलाफ है। भाजपा के कमजोर प्रयास से ही सुप्रीम कोर्ट से दुर्भाग्य जनक रूप से आरक्षक में कोटा दिए जाने का फैसला आया है। कांग्रेस पार्टी आरक्षण में कोटा सिस्टम के पुरजोर विरोध में है।
विधायक लहरिया ने किया फैसले का विरोध
उपस्थित लोगों को कांग्रेस नेता मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने भी संबोधित किया । लहरिया ने कहा कि आज का भारत बंद केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी का मत स्पष्ट है। हम आरक्षण में विभाजन के खिलाफ हैं। हम सबको एक होकर कोटा सिस्टम का विरोध करना होगा। लहरिया ने बताया कि इसके पहले भी उन्होने आरक्षण कटौती को लेकर विधानसभा में मुद्दा को गंभीरता के साथ उठाया था।
युवा पीढ़ी को बताया दिशाहीन
आमसभा को अपने संबोधन पूर्व विधायक रामेश्वर खरे ने कहा कि युवा पीढ़ी दिशाहीन हो रही है। अपने पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ युवा पीढ़ी को लड़ना होगा। आरक्षण में विभाजन के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चल रहा है। हमें आंदोलन के समर्थन में खड़े रहना होगा। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज नेता सालिक राम नेताम और आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते, बसपा जिला प्रभारी हेमचंद मिरी, ओबीसी और माईनोरेटी किसान मंच प्रमुख श्याम मूरत कौशिक ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। सभी ने आरक्षण में कटौती के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया।
चैम्बर ऑफ कामर्स का नहीं मिला समर्थन
इसके पहले भारत बंद कार्यक्रम और आरक्षण में कोटा के विरोध में सर्व आदिवासी समाज के युवा नेता सुभाष परते ने नेहरू चौक में पत्रकारों से संवाद किया। सवाल जवाब के दौरान युवा नेता ने बताया कि धरना प्रदर्शन एसटीएससी के आरक्षण में कटौती के विरोध किया जा रहा है। बिलासपुर बंद को सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। यदि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अध्यादेश नहीं लाया तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
सुभाष ने बताया कि एसटी एससी के कोटा को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर विभाजन करने को कहा है। भारत सरकार ने भी एसटी एससी समाज के हितों पर किए गए कुठाराघात का मौन समर्थन किया है। इसलिए आज पूरे भारत में धिक्कार दिवस के रूप में नाया गया। जगह जगह धरना प्रदर्शन किया गया है।
सुभाष ने बताया कि यद्यपि चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रदर्शन का समर्थन नहीं किया। इसके अलावा अन्य संगठनों से हमें भरपूर समर्थन मिला है। सरकार से मांग है कि अध्यादेश लाकर विभाजनकारी कानून को तत्काल रद्द करे।
बेअसर रहा बिलासपुर में भारत बंद
तमाम दावों के बीच बिलासपुर में भारत बंद बेअसर रहा। भारत बन्द को ना तो सामान्य जनता ने सहयोग दिया और ना ही सामान्य व्यापारियों ने ही समर्थन किया। चैम्बर ऑफ कामर्स ने तो लिखित में भारत बन्द बिलासपुर को समर्थन देने से इंकार कर दिया। कयास लगाया जा रहा था कि भारत बंद अभियान के दौरान शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन बाजार आम दिनों की ही तरह नजर आया।
पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था
बताते चलें कि एक दिन पहले सर्व समाज और एसटीएससी माइनारिटी संघ ने पोस्टर जारी कर भारत बन्द को दबाव के साथ सफल बनाने का आह्वान किया था। स्थिति के मद्देनजर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने पूरे नगर मे पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था कर भारत बन्द को बेअसर कर दिया। कहीं से भी कोई अप्रिय स्थिति या तनाव का सामना पुलिस को नहीं करना पड़ा।
पुलिस प्रशासन ने कलेक्टर कार्यालय को चारो तरफ से सुरक्षित घेरा में लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया। रैली के बाद सभी को पुलिस ने नेहरू चौक में ही रोक दिया।
तहसीलदार अतुल ने लिया ज्ञापन
नेहरू चौक में पुलिस व्यवस्था के बीच तहसीलदार अतुल वैष्णव ने प्रदर्शनकारियों से मांग पत्र लिया। उन्होने आश्वासन दिया कि मांग पत्र को सक्षम स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल लोगों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now