Constable Bharti 2021- 4438 कॉन्स्टेबल पदों पर आज से आवेदन शुरू, न गंवाएं मौका

Shri Mi
3 Min Read

जयपुर।राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 (Rajasthan Police Constable Recruitment 2021) के लिए आज से आवेदन (Application) शुरू हो रहे हैं. आवेदन करने के योग्य और इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट पर लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के लिए 4438 पदों को भरा जाएगा. बता दें कि किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

भर्ती के लिए परीक्षा दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक प्रस्तावित बताई जा रही है. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर रखी गई है. राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम (Rajasthan Police Subordinate Service Rules), 1909 के प्रावधानों के तहत राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला, यूनिट, बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक (Constable Driver), कॉन्स्टेबल बैण्ड और पुलिस दूरसंचार के 4438 रिक्त पदों पर भर्ती के योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन-पत्र मांगे गए हैं. आवेदन पत्र ऑनलाइन राजकॉन इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित सभी ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाइट पर 10 नवंबर से 3 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं.

पदों पर भर्ती का विवरण
कॉन्स्टेबल (General Duty) – 4161 पद 
कॉन्स्टेबल (Telecommunication) – 154 पद
कॉन्स्टेबल (Driver) – 100 पद
कॉन्स्टेबल (Band) – 23 

भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें 
Notification जारी होने की तारीख- 29 October 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 नवंबर 2021
Apply करने की अंतिम तारीख- 3 दिसंबर 2021
Offline लिखित परीक्षा की तारीख- जनवरी 2022
Admit Card जारी होने की तारीख- Exam से एक सप्ताह पहले

आवेदन के लिए इतना लगेगा शुल्क 
General, OBC कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 निर्धारित किया गया है. जबकि ST और SC कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क ₹400 है. यह शुल्क Online जमा किया जा सकता है. 

यह है आवेदन का तरीका
आवेदन के लिए योग्य कैंडिडेट सबसे पहले राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां उन्हें इस भर्ती का Notification मिल जाएगा. आज यानी कि 10 नवंबर 2021 से अप्लाई करने का Link Active हो जाएगा. उम्मीदवार Notification में दिए गए दिशा-निर्देशों को अपनाकर Application की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close