
बिलासपुर। बिल्हा थाने में कल मंगलवार को हुई घटना के परिपेक्ष में आरोपी आरक्षक रूपलाल चंद्रा को निलंबित कर दिया गया है। आरक्षक पर आरोप है कि उसके द्वारा एक व्यक्ति की इतनी बेरहमी से पिटाई की जिससे दुखी उसके पुत्र हरिश्चंद्र गेंदले ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी थी। इस मामले में कल लोग जबरदस्त आक्रोश में थे।
पुलिस अधीक्षक ने दो सदस्यीय जांच टीम बनाकर लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया था। अभी मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में आरोपी आरक्षक रूपलाल चंद्रा को निलंबित कर रक्षित केंद्र में भेज दिया है।