12 लाख की लागत से होगा निर्माण..सभापति ने किया भूमिपूजन.कहा.समस्याओं को खुल कर रखें

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ  भूमि पूजन किया। भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन लगरा में किया गया। जिला पंचायत गौरहा ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगरा में 12 लाख का निर्माण कार्य किया जाेगा। 
 
           लगरा में जिला पंचायत सभापति गौरहा समेत जन प्रतिनिधियों ने 12 लाख रूपयों का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। गौरहा ने बताया कि 9 लाख रुपए की लागत से डब्ल्यूबीएम सड़क का निर्माण किया जाएगा। जबकि तीन लाख रूपए शौचालय निर्माण में खर्च होगा।
 
                         कार्यक्रम के दौरान अंकित ने बताया कि शासन प्रशासन क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पूरी तरह सजग है। ग्रामीणों की तरफ से किए गए जनहित में किसी भी प्रकार की मांग को पूरा करना हमारा कर्तव्य है। एक जनप्रतिनिधि होने के कारण उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि जनता से सीधे संवाद करूं। और उनके सुख दुख में भागीदार बनूं। जनता का आशीर्वाद हमेंशा मिलता रहे।
 
           अंकित ने कहा कि धान खरीदी से लेकर किसी प्रकार की समस्या को जनता बेखौफ होकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने रखें। सरकार ने हमेशा से गांव गरीब युवाओं को प्राथमिकता में लिया है।जब तक समस्याओं को सामने नहीं लाया जाएगा। । तब तक विकास कार्य को गति नहीं मिलेगी। समस्याओं को हम सब मिलकर ही दूर करेंगे। 
            भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरेंद्र गौरहा,सरपंच प्रतिनिधि शत्रुघ्न साहू,उपसरपंच प्रकाश केवट,रामकुमार निर्मलकर,मुखीराम बिरजे, रमेश साहू,सुमित कैवर्त,विजय यादव,कृष्ण कुमार यादव,गोलू जायसवाल गोलू धूरी,ओमप्रकाश श्रीवास,सुमीत साई,अखिलेश कश्यप,लक्ष्मण साहू व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
[30/01, 22:24] ANKIT GOURHA: जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा व वीरेंद्र गौरहा ने भूमिपूजन किया।
TAGGED: , ,
close