कोरोना के बढ़ते मामलों से टेंशन! 30 सितंबर तक पुराने नियम रहेंगे लागू, केंद्र ने राज्यों से कहा- स्थानीय स्तर पर बढ़ाएं सख्ती

Shri Mi
4 Min Read

दिल्ली।बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े सरकार की टेंशन को लगातार बढ़ा रहे हैं. ऐसे में गृह मंत्रालय (MHA) ने एक आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस के रोकथाम के सभी नियम 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेंगे. गृह सचिव भारत सरकार अजय भल्ला की तरफ से सभी राज्य सरकारों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना की स्थिति अभी स्थिर है, हालांकि कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अब भी बढ़े हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कुछ राज्यों में बढ़ते हुए एक्टिव केस और हाई पॉजिटिविटी रेट चिंता की वजह है. पत्र में कहा गया है कि ऐसे में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थिति ज्यादा खराब है उन्हें बेहतर सुरक्षा उपाय करने की जरूरत है, जिसके कि संक्रमण को रोका जा सके. राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में त्योहारी सीजन में बडी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने, स्थानीय तौर पर पाबंदियां लगाने और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाए जाने का अनुरोध किया जाता है.

केंद्र ने बताया कहां रह रही कमी

केंद्र की तरफ से राज्यों से कहा है कि वो टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार पर पूरी तरह से फोकस करें. सरकार न कहा है कि राज्यों के मिले डाटा के मुताबिक कोविड उपयुक्त व्यवहार, जिसमें फेस मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे लोगों पर फाइन लगाने में कमी आई है. ऐसे में राज्य सरकारों से अनुरोध किया जाता है कि वो सख्ती से नियमों का पालन करवाएं. केंद्र ने कहा है कि देश में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है, इसकी रफ्तार को बनाए रखने की जरूरत है. साथ ही ये भी कहा गया है कि कोरोना को हराने के लिए मार्केट सर्विलांस जैसी चीजों को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है.

महाराष्ट्र में पाबंदियां लगाने का अनुरोध

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों के मद्देनजर, केंद्र ने राज्य सरकार को इन त्योहारों पर स्थानीय तौर पर लोगों के जुटने पर पाबंदियां लगाने पर विचार करने को कहा है ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या पिछले एक महीने में कम हुई है, लेकिन महाराष्ट्र के कुछ जिले ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. भूषण ने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत निर्देश जारी किये गए. उन्होंने कहा, “इस आदेश के आलोक में, और सुझाव दिया जाता है कि महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा लोगों के इकट्ठा होने के मद्देनजर (जिनमें दही हांडी और गणपति महोत्सव शामिल है) राज्य सरकार स्थानीय तौर पर पाबंदी लगाए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close