नारायणपुर-कोरोना संक्रमण रोकने के लिए निरंतर प्रयास जारी,अब तक 1388 लोग स्वस्थ्य होकर लौटे अपने घर

Chief Editor
2 Min Read

नारायणपुर-जिला प्रशासन के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत नारायणपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही संक्रमित मरीजों को कोरोना से निजात दिलाने के निरंतर प्रयास जारी है। इसी का परिणाम है कि नारायणपुर जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 12 अक्टूबर को जिले में 35 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक 1388 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। 12 अक्टूबर तक जिले में 163 एक्टिव केस थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिले की रिकवरी रेट बहुत ही अच्छी है।कोरोना संक्रमण से निपटने के चार प्रमुख स्तंभ आईडेंटिफिकेशन, टेस्टिंग, आइसोलेशन एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष फोकस किया गया है। नये कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है। कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान चलाकर सर्दी, खांसी, बुखार व कोरोना संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक स्टेज में ही पहचान की जा रही है तथा उन्हें आइसोलेट कर नियमानुसार टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है।

कोविड केयर सेंटर में किए गए बेहतर इंतजाम-जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बनाए गए। जिला प्रशासन द्वारा सभी कोविड केयर सेंटरों में चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन एवं समय पर दवाइयों का सेवन सुबह-शाम कराया जा रहा है। फलस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा सभी कोविड केयर सेंटर एवं क्वारेंटाइन केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की सतत मानिटरिंग की जा रही है।

close