धान के अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई,SDM व उनकी टीम ने 147 धान कट्टा वाहन सहित किया जप्त

Chief Editor
2 Min Read

राजनन्दगाँव।कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के मार्गदर्शन में धान के अवैध परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ अविनाश भोई के नेतृत्व में सेवा सहकारी समिति बोरतालाब के प्रांगण से 147 कट्टा धान वाहन सहित जप्त किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार बुढानछापर निवासी धान कोचिया आशाराम सिन्हा द्वारा आपने पुत्र के ट्रेक्टर से बुढानछापर के किसान श्री तनगूराम के धान को खपाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। मौके पर टीम द्वारा जांच करने पर पाया गया कि किसान के पर्चे का धान, कोचिया के घर से लोड किया गया था। इसके साथ ही हमालों एवं किसान के ब्यान लेने पर विरोधाभास भी पाया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मामला संदिग्ध होने के कारण 147 कट्टा धान वाहन सहित जप्त कर थाना बोरतालाब की सुपुर्दगी में कर दिया गया। प्रकरण अग्रिम कार्रवाई के लिए कलेक्टर खाद्य शाखा राजनांदगांव के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। ट्रेक्टर बिना नम्बर प्लेट के चलाया जा रहा था। इस पर थाना बोरतालाब द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के अधीन पृथक से कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में सहायक खाद्य अधिकारी श्री मनीष चितले, मंडी सचिव श्री भूनेश्वर सिंह ठाकुर, मंडी निरीक्षक श्री ईश्वरी चन्द्राकर तथा पटवारी श्री रामकिशोर कबीरे व श्री अनिल वर्मा शामिल थे।

पढे-शिक्षा विभाग में कोरोना का डर खत्म..?छत्तीसगढ़ के इस जिले में खुल रहे स्कूल

close