Contract Teacher Salary Hike: संविदा शिक्षकों की सैलरी में बढ़ोत्तरी

Contract Teacher Salary Hike।संविदा आधार पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में नौकरी कर रहे शिक्षकों को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ा तोहफा दिया है। अब यहां के अतिथि शिक्षकों की बेसिक सैलरी नियमित शिक्षकों की तरह ही रहेगी।
Contract Teacher Salary Hike।मीडिया रिपोर्ट अनुसार प्रशासन ने तीन वर्ष पूर्व के फैसले को पलटते हुए उनकी बेसिक सैलरी नियमित शिक्षकों की तरह निर्धारित करने का निर्णय लिया है। वित्त समिति और कार्य परिषद ने इसे मंजूरी भी दे दी है।
Contract Teacher Salary Hike।मीडिया रिपोर्टों अनुसार, विश्वविद्यालय में कृषि और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए संविदा पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई थी, लेकिन इन्हें नियमित प्रोफेसरों की तरह बेसिक सैलरी नहीं मिल रही थी।
यूजीसी और एआईसीटीई के मानक के अनुसार संविदा शिक्षकों की बेसिक सैलरी नियमित असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदनाम के अनुरूप ही होना चाहिए। नियुक्त शिक्षक इसकी विसंगतियों की तरफ ध्यान दिलाते रहते थे।
नैसर्गिक न्याय को देखते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इसे वित्त समिति और कार्य परिषद में ले जाने का निर्णय लिया था। दोनो ही समितियों ने संविदा असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी 57,700 रुपये किए जाने पर मुहर लगा दी है।
मात्र सात सौ रुपये वेतन कम होने के कारण संविदा शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए तय क्राइटेरिया से बाहर थे। इस वजह से उनकी सर्विस आगे नहीं जुड़ पाती। अब वे नियमित असिस्टेंट प्रोफेसरों की तरह ही एसोसिएट प्रोफेसर के लिए अर्ह होंगे।
डीडीयू में स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में संविदा के 59 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। इसमें होटल मैनेजमेंट में 4, फिजिकल एजुकेशन में 2, विज्ञान संकाय के लिए 10, कृषि संस्थान के लिए 9, इंजीनियरिंग के लिए 33, ज्योतिष कर्मकांड के 1 पद के लिए संविदा शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।Contract Teacher Salary Hike