दोहरे आजीवान कारावास का साजायाफ्ता मुजरिम गिरफ्तार…बेलगहना पुलिस की कार्रवाई…आरोपी से गड़ासा बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुरर..कोटा थाना क्षेत्र स्थित बेलगना चौकी पुलिस ने .धारदार गड़ासा लहराते सजायाप्ता आरोपी को गिरप्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी का नाम रत्नेश पाण्डे उर्फ पप्पू है। आमागोहन चौकी बेलगहना का रहने वाला है। 
एडिश्नल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि बेलगहना पुलिस को जानकारी मिली कि एक व्यक्ति सरेआम गड़ासा लहराकर लोगों को भयभीत कर रहा है। विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जानकारी के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
घेराबन्दी कर आरोपी रत्नेश पाण्डे उर्फ पप्पू निवासी आमागोहन को पकड़ा गया गया। धारदार गड़ासा को भी बरामद किया गकया। आरोपी को आर्म्स एक्ट 25 का अपराध करने के बाद न्यायायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है। एडिश्नल एसपी ने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है। साल  2001 को राजेन्द्रग्राम मध्यप्रदेश में फिरौती के लिये बालक का अपहरण किया था। फिरौती की रकम नही मिलने पर बालक को मौत के घाट उतार दिया।
मामले में आरोपी को न्यायालय ने दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।जेल से छूटने के बाद आमागोहन में रहने लगा। पिछले कुछ समय से आरोपी के खिलाफ उत्पात मचाने की शिकायत मिल रही थी।
close