दीक्षांत समारोहः मेधा शक्तियों का महामहिम ने किया सम्मान…कुलाधिपति ने कहा..युवाओं के सपनों से गढ़ा जाएगा देश का भविष्य

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश ने शिरकत किया। समारोह में विश्वविद्यालय के 58 और शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के 7 मेधावी विद्यार्थियों को अतिथियों ने पदक और डिग्री से अंलकृत किया। विश्वविद्यालय ने समाज विज्ञान और कला संकाय में योगदान के लिए 2 विद्वानों को मानद् उपाधि से विभूषित किया। साथ ही विश्वविद्यालय ने गणित  और अंग्रेजी विषय के 2 शोधकर्ता विद्यार्थी को पहली बार पीएचडी की उपाधि प्रदान किया गया । कार्यक्रम में संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति ए.डी.एन वाजपेयी, शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटेरिया, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्यपाल श्री हरिचंदन ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका कन्हार का विमोचन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल हरिचंदन ने स्वर्ण पदक और  मानद उपाधि प्राप्त सभी विद्यार्थी, विद्वानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के सपनों और आशाओं से गढ़ा जाएगा। दीक्षांत समारोह विद्यार्थी और यूनिवर्सिटी के लिए एक यादगार दिन होता है। आपने विश्वविद्यालय में जो शिक्षा अर्जित की है, वह एक बेहतर और प्रगतिशील समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा। विद्यार्थियों को सतत अपनी क्षमता और ज्ञान के विकास के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के द्वारा सरकार ने शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा नीति में समावेशी शिक्षा को शामिल किया गया है।  पुरानी प्रतिष्ठा को फिर से अर्जित करने के लिए शिक्षा व्यवस्था में मानवीय मूल्यों और परम्पराओं को शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही मानवीय मूल्यों, परम्पराओं और रचनात्मक क्षमता का विकास होता है।
विद्यार्थी नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते है। मुख्य अतिथि उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश ने विद्यार्थियों को  जीवन का नया अध्याय शुरू करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पढ़े-पढे़ और खूब पढ़े इसे अपनी आदत में शामिल करें।  पढ़ाई से ही आपके सपनों को उंची उड़ान मिलेगी। जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करें। कुलपति श्री ए.डी.एन वाजपेयी ने स्वागत भाषण दिया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी और कुल सचिव श्री शैलेन्द्र दुबे ने आभार व्यक्त किया। 
मानद् उपाधि से इन्हें नवाजा गया -*
फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त श्री कमलेश शशि प्रकाश को समाज विज्ञान संकाय ने मानद् उपाधि और सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ0 पुष्पा दीक्षित को कला संकाय में डी. लिट की उपाधि दी गई। विश्वविद्यालय में शोधकर्ता दो विद्यार्थियों को गणित एवं अंग्रेजी विषयों में पहली बार पीएचडी की उपाधि दी गई।
हेलीपेड पर राज्यपाल का स्वागत
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के प्रथम न्यायधानी आगमन पर प्रशासन ने पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय हेलीपेड पर स्वागत किया गया। हेलीपेड पर संभागायुक्त डॉ0 संजय अलंग, बिलासपुर आईजी श्री बी.एन.मीणा, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। 
राज्यपाल ने किया विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण
महामहिम विश्वभूषण हरिचंदन ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर में रूद्राक्ष का पौधा और फिजी गणराज्य के भारत में उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश ने लालचंदन के पौधेा का रोपण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति ए.डी.एन. वाजपेयी, शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ललित प्रकाश पटेरिया भी उपस्थित थे। 
रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम मे किया शिरकत
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परिसर में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यक्रम में शिरकत किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी  के जरिए जिला अस्पताल के तीन वार्ड एचडीयू, चिल्ड्रन वार्ड और एनआरसी का लोकार्पण किया। राज्यपाल को कलेक्टर सौरभ कुमार ने बिलासपुर जिले का राज्य अंशदान लगभग 1 लाख 95 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। राज्यपाल ने रेडक्रॉस सोसायटी के स्वास्थ्य एवं सामाजिक क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
 
इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति ए.डी.एन. वाजपेयी, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी बिलासपुर के अध्यक्ष सौरभ कुमार और सीएमओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक सौरभ सक्सेना ने किया।
Share This Article
close