Google search engine

    CORONA संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9 हजार के पार

    COVID-19,Coronavirus Cases Lockdown required , stop Corona epidemic,,Coronavirus, Coronavirus in Delhi, Covid-19, Narendra Modi government,,Containment zone declared till 23 December,विधान परिषद , सभापति , कोरोना टेस्ट, पॉजिटिव, मुख्यमंत्री ,सचिवों , सैंपल,corona,nitish kumar,corona latest,update,covid 19, corona news,

    दिल्ली/मुंबई।भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 11,929 नए मामले सामने आए । इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,20,922 हो गई है। संक्रमित लोगों में से 311 और लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 9,195 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। यह लगातार तीसरा दिन है जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा मामला सामने आ रहे हैं। भारत संक्रमण से सार्वधिक प्रभावित चौथा देश बन गया है।मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के मुताबिक देश में 1,49,348 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण है, वहीं 1,62,378 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

    Join WhatsApp Group Join Now

    मिली जानकारी के अनुसार ठीक होने वाले मरीजों की दर 50.60 फीसद है जो कि संक्रमित लोगों की तुलना में अधिक है। संक्रमण से मरने वाले 311 लोगों में से 113 लोग महाराष्ट्र से ,57 दिल्ली से, गजुरात से 33 और तमिलनाडु से 30 लोग शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में 20 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।पश्चिम बंगाल में 12, राजस्थान में दस, हरियाणा और तेलंगाना में आठ-आठ, मध्य प्रदेश में सात और बिहार में तीन लोगों की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश, जम्मू कश्मीर ,कर्नाटक ,पंजाब, उत्तराखंड में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

    कोरोना वायरस से कुल 9,195 लोग जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 3,830 लोगों की, गुजरात में 1,448 लोगों की और दिल्ली में 1,271 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 463 ,मध्य प्रदेश में 447 ,तमिलनाडु में 397 और उत्तर प्रदेश में 385 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में 282, तेलंगाना में 182, आंध्र प्रदेश में 82 ,कर्नाटक में 81, हरियाणा में 78, पंजाब में 65, जम्मू कश्मीर में 55 , बिहार में 39, उत्तराखंड में 23 और केरल में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

    ओडिशा में अब तक 10 , झारखंड और असम में आठ-आठ, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ में पांच, पुडुचेरी में दो, मेघालय,त्रिपुरा और लद्दाख में एक एक मरीज की मौत हुई है।

    close
    Share to...