CORONA के बढ़ते मामले,शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लागू,सरकार ने की घोषणा

Chief Editor

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों को बढ़ता देख योगी सरकार ने सूबे में फिर से लॉकडाउन लागू करने का एलान किया है। उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से रात 10 बजे से लॉकडाउन लागू होगा। फिलहाल यह लॉकडाउन छोटा रखा गया है। यह लॉकडाउन 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक रहेगा।लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं पर रोक नहीं है। यह पहले की तरह जारी रहेंगी। ट्रेन की भी सेवा जारी रहेगी लेकिन बस सेवाएं बंद रहेंगी। इसके अलावा माल ढुलाई और हवाई उड़ानों पर भी रोक नहीं है। सरकारी और निजी कार्यालय, गैर-जरूरी सामान, मॉल और रेस्तरां की दुकानें बंद रहेंगी।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहा क्लिक कीजिये

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार हो चुका है। सूबे में कोरोना के चलते अब तक 845 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में फिलहाल 9 हजार 900 से ज्यादा एक्टिव केस हैं। वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।UP सरकार ने कहा कि 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे से 13 जुलाई को प्रातः 05 बजे तक की प्रतिबन्ध अवधि में ग्रामीण क्षेत्र में स्थित औद्योगिक कारखाने खुले रहेंगे। इन कारखानों में सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी प्रतिबन्धों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

close