CORONA-छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव केस 10,प्रदेश में 888 टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार,जिनमें सर्वाधिक 173 कोरबा जिले के

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 36 है। वही 26 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।आज दिनांक तक टोटल एक्टिव केस की संख्या 10 है। छत्तीसगढ़ शासन राज्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोनावायरस के कुल 9220 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है।अभी तक के 8296 परिणाम नेगेटिव मिले हैं और 888 की जांच जारी है। एम्स रायपुर में मंगलवार को एक मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुआ है।35666 व्यक्ति होम क्वारेंटीन में है। राज्य में कुल 127 क्वारेंटीन सेंटर हैं।जिनकी क्षमता 2532 है और वर्तमान में 330 लोग क्वारेन्टीन में रखे गए हैं। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे व पाए देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोविड-19 इलाज के लिए जिन अस्पतालों को चिन्हांकित किया गया है उनमें AIMS रायपुर, चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित चिकित्सालय रायपुर,जगदलपुर, अंबिकापुर व रायगढ़।जिला चिकित्सालय बिलासपुर,सिविल अस्पताल ,माना। जिन टेस्ट की रिपोर्ट नहीं आई है उनके आंकड़ो पर नजर डालें तो सर्वाधिक कोरबा जिले से 173 की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।उसके बाद रायपुर जिले में 164 और गौरेला पेंड्रा मरवाही में 102 टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है।प्रदेश भर से कुल 888 टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close