CORONA-छत्तीसगढ़ में 63 नए मरीज मिले,रायपुर में 3, संक्रमितों की संख्या 836 पहुंची

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है.शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के आंकड़े में इजाफा हुआ है. अभी-अभी 63 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 628 हो गई है. आज दोपहर तक मिले 63 नए मरीजों में से कोरबा 40, रायगढ़ 13, रायपुर 3, राजनांदगांव 2, बलौदाबाजार 3, बलरामपुर-कोरिया में 1-1 संक्रमित मिले हैं. राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड डेस्क ने इसकी पुष्टि कर दी है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

कोरबा मिले सभी 40 मरीज मजदूर है और क्वारेंटाइन सेंटर में थे. जिनमें से 36 कुदुरमाल, पसान के जटगा, पाली में 2 और 2 हरिमंगलम क्वारेंटाइन सेंटर में थे. सभी को कोविड हॉस्पिटल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. इस घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. वही प्रशासन क्वारेंटाइन सेंटरों के बाहर सील कर सेनेटाइजेशन की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि सभी पॉजिटिव मरीज अलग-अलग राज्यों से आए हुए है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close