CORONA-मस्तूरी कस्बा पूरा कंटेनमेंट जोन बना,नए कंटेनमेंट जोन की सूची जारी

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर।शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी के द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के चलते कुछ और गांवों में कंटेनमेंट जोन निर्धारित किए गये है।इन कंटेनमेंट जोन में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधियों तथा लोगों के आने-जाने को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। मस्तूरी अनुविभाग में जिन गांवों में नए कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार उनमें, मस्तूरी के मुड़पार, थेम्हापारा, ओखर, संपूर्ण पूरी गांव तथा संपूर्ण मस्तूरी कस्बे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।वहीं बिल्हा शहर के लिए राहत भरी बात यह है कि आज वहां दो वार्डों को कंटेनमेंट जोन की पाबंदियों से मुक्त किया गया है।जानकारी के अनुसार बिल्हा का वार्ड क्रमांक 8 और बिल्हा के वार्ड क्रमांक एक को कंटेनमेंट जोन की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है।CGWALL News के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

शनिवार को कुल 324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 263 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं।राज्य में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3072 है।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार जिला रायपुर से 109, राजनांदगांव से 58, रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार और सुकमा से 18-18, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 15,बस्तर से 14, बिलासपुर से 9,गरियाबंद और कांकेर से 7-7 नारायणपुर से 5, बीजपुर,जशपुर से 4 4,बालोद बेमेतरा धमतरी कोरबा जांजगीर चांपा कोरिया बलरामपुर और दंतेवाड़ा से 2-2केस, मुंगेली,सरगुजा सूरजपुर और अन्य राज्य से एक-एक मरीजों की पुष्टि हुई है।आज पाए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

close