CORONA वायरस: तृतीय वर्ग कर्मचारी सहायता कोष में देंगे 1 दिन का वेतन

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने निर्णय लिया है कि कोरोना वायरस के बचाव एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करेंगे ।संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीआर यादव एवं महामंत्री विजय झा ने मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मार्च माह के वेतन से 1 दिन का वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का कष्ट करें। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

बताते चले कि जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में एक माह का मानदेय देने की घोषणा की है। अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने इस बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश अग्रवाल को पत्र लिखकर अवगत कराया है। श्री चौहान ने अन्य जन-प्रतिनिधियों तथा सक्षम लोगों से भी कोरोना राहत कोष में धन राशि देने की अपील की है जिससे जरूरतमंदों की सहायता की जा सके।

TAGGED: , ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close