CORONA वायरस से बचाव,मुख्यमंत्री सहायता कोष मे जनसंपर्क अधिकारी ने सौंपा 30 हजार रूपये का चेक

Shri Mi

नारायणपुर-नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर शशिरत्न पाराशर और उनकी पत्नी सहायक जनसंपर्क अधिकारी कीर्ति पाराशर ने अपने वेतन के हिस्से का साढ़े सात-सात दिन (कुल 15 दिन) का वेतन 30 हजार रूपये का चेक मख्यमंत्री सहायता कोष के लिए श्री पाराशर ने कलेक्टर पी.एस.एल्मा को सौंपा। नारायणपुर जिले से मुख्यमंत्री सहायता कोष में साढ़े 5 लाख रूपये से ज्यादा राशि जमा की जा चुकी है। यह राशि जिले के समाजसेवी संस्थाओं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रदान की गयी है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे व पाए देश प्रदेश की विश्वसनीय खबरे

Join Our WhatsApp Group Join Now

कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पिछले महीने की 23 तारीख को पाराशर दंपत्ति ने अपने वेतन से राशि देने की बात कही थी। उन्होंने लोगों से भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने-अपने तरीके से सहयोगी की अपील की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के लोगों ने अपने-अपने तरीके से कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि के अलावा गरीब, जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और भोजन कराकर स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close