CORONA से निपटने दिल्ली पुलिस की अनोखी मुहिम..लॉकडाउन,बेकार की अफवाहो समेत इन गतिविधियो पर रहेगी नजर

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अनोखी मुहिम शुरू की है। दिल्ली पुलिस ने कोविड पेट्रोल नाम से मोटरसाइकिल यूनिट को मैदान में उतारा है। 40 कोविड पैट्रोल मोटरसाइकिल अब कोरोना के खिलाफ तेजी के साथ कार्यवाही करेंगी और लोगों को कानून पालन भी करवाएंगी।कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने कोविड पैट्रोल मोटरसाइकिल को राजधानी की सड़कों पर उतारा है। राजधानी में ये 40 गाड़िया कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली पुलिस के कोविड पैट्रोल मोटरसाइकिल अभियान का उद्देश्य यह है कि दिल्ली के अंदर ये देखा जाए कि लॉक डाउन का सही तरीके से लोग पालन कर रहे है या नहीं। इसके साथ ही कोरोना से लड़ाई में जागरूकता फैलाना भी दिल्ली पुलिस के इस अभियान का मकसद है।

इन बातों का रखा जाएगा विशेष ध्यान-

  • क्षेत्र में नियमित मोबाइल गश्त
  • स्वच्छता को बढ़ावा देना
  • राजधानी में कोई कानून का उल्लंघन न हो
  • राजधानी में कोई सभा न हो
  • छोटी छोटी गलियों में जाकर निरीक्षण करना
  • जरूरत की चीजों की दुकान पर भीड़ तो न हो

कोविड पैट्रोल मोटरसाइकिल से दिल्ली पुलिस अपने काम में तेजी लायेगी। इसके साथ ही पुलिस ये भी देखेगी कि कहीं कोरोना को लेकर लोग बेकार की अफवाह तो नहीं फैला रहे हैं। ताकि उन पर तेजी के साथ कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढे-पीएम केयर्स में अनुदान करने पर 100% कर छूट,आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा मे भी इजाफा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close