
ईटानगर।अरूणाचल प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने को ध्यान में रखते हुए ईटानगर राजधानी क्षेत्र में 6 जुलाई से लागू लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। मुख्य सचिव नरेश कुमार ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि मंत्रिमंडल ने राजधानी क्षेत्र में कोविड संक्रमण की बढ़ती संख्या पर संज्ञान लिया है और 20 जुलाई सुबह 5 बजे तक एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है।मुख्य सचिव ने बताया है कि इस दौरान नाहरलागून के, सी.ई. और एफ. सेक्टरों में सघन निगरानी की जाएगी। इन सेक्टरों में कोविड संक्रमण के मामलों का पता चला था। सम्पर्क के माध्यम से भी संक्रमण का पता लगाने में भी तेजी लाई जाएगी। श्री कुमार ने राजधानी क्षेत्र में इस वायरस के सामुदायिक फैलाव होने का खंडन किया है।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये