छत्तीसगढ़ में ऐसे बढ़ रहा है कोरोना..!छोटे जिलों की रिपोर्ट ने भी चौंकाया,एक्टिव केस तीन हजार के करीब

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 1059 संक्रमितों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब प्रदेश में कुल 1942 एक्टिव केस हो गए हैं। 4 जनवरी को मिली रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के छोटे जिलों ने भी चौकाया है। यदि बस्तर संभाग की बात करें तो 3 जनवरी को जहां बीजापुर में एक केस थे तो वही 4 जनवरी को 19 केस हो गए। सुकमा में 3 जनवरी को 5 संक्रमित मिले , तो 4 जनवरी को 46 संक्रमित की पुष्टि हुई। 3 जनवरी को जशपुर में 13 केस थे तो 4 जनवरी को 32 केस मिले।कोरिया में 3 जनवरी को 9 कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई थी वही 4 जनवरी को 21 केस मिले। साथी प्रदेश के दो वीआईपी जिले जिसमें दुर्ग में 3 तारीख की स्थिति में 43 संक्रमित थे तो वहीं 4 जनवरी को 89 केस हो गए। साथ ही राजनांदगांव में 3 जनवरी को 18 केस मिले थे वही 4 जनवरी को 44 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close