कोरोना के सक्रिय मामले महाराष्ट्र में बढ़े,इन राज्यो में घटे

Chief Editor
1 Min Read

नयी दिल्ली-देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले महाराष्ट्र में बढ़े हैं जबकि राजधानी दिल्ली और केरल में घटे हैं।देश में पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तसीसगढ़ समेत देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस दौरान देश के शेष राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटे हैं।कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में वायरस के सक्रिय मामले 1610 बढ़कर 80878 हो गये हैं। दिल्ली में सक्रिय मामले 1195 घटकर 39741 हो गये हैं। केरल में सक्रिय मामले 972 घटकर 66982 हो गये हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 45,209 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या 90.95 लाख के पार पहुंच गयी तथा स्वस्थ होने वालों की संख्या 85.21 लाख से अधिक हो गयी है, जबकि 501 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,227 हो गया है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 1215 की वृद्धि के बाद अब सक्रिय मामले घटकर 4,40,962 हो गए है।

TAGGED:
close