CORONA Alert: देखिए -जब एंबुलेंस का सायरन बजा ….और मरीज पहुंचा तो सिम्स में मच गई हलचल, एकाएक हरकत में आ गई पूरी टीम

बिलासपुर।मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में, कोरोना मॉक ड्रिल किया गया। राज्य सरकार द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर प्रदेश में प्रारंभ हो सकती है। इसी परिपेक्ष में सिम्स हॉस्पिटल में कोरोनावायरस इलाज एवं जांच संबंधित व्यवस्था का मॉक ड्रिल किया गया। उक्त मॉक ड्रिल में मंत्री चिकित्सा एवं परिवार परिवार कल्याण विभाग टीएस सिंह देव गूगल मीट के माध्यम से उपस्थित रहे।
उन्होंने कोरोनावायरस आइसोलेशन वार्ड एवं कोविड-19 आईसीयू का ऑनलाइन निरीक्षण किया। मंत्री सिंहदेव ने यह भी हिदायत दी की कोविड-19 की सुरक्षा एवं इलाज संबंधित सभी जीवन रक्षक औषधियां, उपकरण एवं अन्य सुविधाएं जल्द से जल्द दुरुस्त कर ली जावे।
इस अवसर पर सिम्स के अधिष्ठाता डॉ के के सहारे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीरज , उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ चंद्रहास ध्रुव, एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राकेश निगम, डॉक्टर पंकज, डॉक्टर अतुल उपस्थित रहे।