संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर उछाल,इन राज्यों ने बढ़ाई टेंशन

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली-देश में कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,324 नये मामले सामने आए हैं जबकि 2,876 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. इसी दौरान कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,520 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई. देश के पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. हरियाणा में 490 मामले, केरल में 337 मामले, उत्तर प्रदेश में 275 मामले और महाराष्ट्र में 155 मामले सामने आए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के नए मामलों में से 83.54 प्रतिशत केस दिल्ली, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. अकेले दिल्ली 45.73% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है.देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40 मरीजों की मौत भी हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 23 हजार 843 हो गई है. वहीं, भारत का रिकवरी रेट अब 98.74% है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

ओडिशा में पिछले 10 दिनों से कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है जबकि 12 और लोगों के संक्रमित पाए जाने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 12,88,046 हो गयी है. मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 के 83 नये मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,27,419 पर पहुंच गयी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close