राजधानी मे कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सबसे ज्यादा मौत, पिछले 24 घंटे में 24,149 नए केस

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली-देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही मौतों के मामले भी बढ़ रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 381 मरीजों की मौत हो गई. ये आंकड़ा दिल्ली में 1 दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 24,149 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पॉजिटिविटी रेट करीब 33 फीसदी है. इसके अलावा एक्टिव मामलों की संख्या 98,000 के पार हो गई है, जो अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में रिकवरी रेट 89.43 फीसदी, एक्टिव मरीज रेट 9.16 फीसदी, डेथ रेट 1.4 फीसदी और पॉजिटिविटी रेट 32.72 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 24,149 कोरोना के मामलों के साथ दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल मामले की संख्या बढ़कर 10,72,065 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 17,862 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 9,58,792 हो गई है.साथ ही पिछले 24 घंटे में हुई 381 मौतों के बाद दिल्ली में कोरोना सेअब तक हुई कुल मौत का आंकड़ा 15,009 हो गया है. एक्टिव मामलों की संख्या 98,264 है. पिछले 24 घंटों में 73,811 कोरोना टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक हुए कुल कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 1,69,13,360 है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close