केन्द्रीय मंत्री को कोरोना,प्रकाश जावडेकर हुए संक्रमित,इससे पहले यहाँ के CM की रिपोर्ट भी आई थी पॉज़िटिव

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही लोगों की मौतें भी हो रही हैं. कोरोना आम से लेकर खास लोगों को भी हो रहा है, जिनमें देश के नेता भी शामिल हैं. ताजा मामला केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का है, जो शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रकाश जावड़ेकर ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करके दी.ट्वीट में प्रकाश जावड़ेकर में लिखा कि मैंने आज कोरोना पॉजिटिव आया हूं. पिछले 2-3 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो कृपया अपना कोरोना टेस्ट करवा लें.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इससे पहले शुक्रवार को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में कोराना संक्रमण के हालात को लेकर आज ही अपने आवास पर उन्होंने इमरजेंसी मीटिंग की थी. उन्हें मणिपाल अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. उधर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने दिल्ली में अपने आवास पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने की अपील की है. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल (SAD) नेता हरसिमरत कौर बादल कोविड-19 से संक्रमित हो गईं हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन किया है. उन्होंने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने के लिए कहा है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने संपर्क में आए लोगों से आइसोलेट होने और जरूरी सावधानी बरतने को कहा है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close