22 Nov 2020
यहां भी नाईट कर्फ्यू-कोरोना के बढ़ते मामले,इन शहरों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू,इन्हें छूट
जयपुर।राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला हुआ है।राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों पर मंथन हुआ जिसमें कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित आठ शहरों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा) में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।इस नाइट कर्फ्यू के दौरान विवाह समारोह में जाने वाले, दवाइयों सहित अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित लोगों तथा बस, ट्रेन एवं हवाई जहाज में सफर करने वालों को आवागमन हेतु छूट रहेगी।