21 Nov 2020
बंद रहेंगे स्कूल-कोविड के बढ़ते मामले,30 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी निजी और सरकारी स्कूल
सोनीपत।हरियाणा में सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल को 30 नवंबर बंद रखा जाएगा।श्री पूनिया ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस संदर्भ में आदेश जारी किये हैं। अत: निर्धारित अवधि को कोई भी विद्यालय न खोला जाए। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कोविड-19 के मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसलिए इस समयावधि तक स्कूलों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रखे जाएंगे।CGWALL के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये