देश में पूरे 6 दिनों बाद कम हुए कोरोना के मामले, 24 घंटे में 30 हजार नए संक्रमितों की संख्या दर्ज

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 30,549 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल के मामलों से 24 प्रतिशत कम हैं. देश में बीते छह दिनों से लगातार 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे थे. अब नए कोरोना मामलों की संख्या घटी है. इन नए मामलों के साथ ही पिछले 24 घंटों में जहां 38,887 मरीज रिकवर हुए हैं तो वहीं 422 मरीजों की कोरोना से मौत होने के मामले दर्ज की गई. फ्रेश मामलों के साथ ही देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों के कुल मामलों की संख्या 3,17,26,507 हो गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 4,25,195 दर्ज की गई. इस बीमारी से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों यानी रिकवर मामलों की संख्या 3,08,96,354 और मौतें की कुल संख्या 4,25,195 दर्ज की गई. स

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं कल यानी सोमवार के जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार कल देश में कोरोना के 40,134 नए मामले दर्ज किए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोनावायरस का रिकवरी रेट अब 97.35 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.81 फीसदी है. दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 51 नए मामले सामने आए हैं जबकि 95 लोग ठीक हो गए हैं. इस दौरान एक भी मौत दर्ज नहीं की गई. इसी के साथ राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 538 हो गई. वहीं 1410809 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और 25054 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं.

24 घंटे में 17,06,598 लोगों को लगाई गई वैक्सीन

वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में रविवार को कोरोनावायरस के लिए 1649295 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद अबतक की गई कुल टेस्टिंग की संख्या 47,12,94,789 पर पहुंच गई.

तीसरी लहर अगस्त में दे सकती है दस्तक 

इसी बीच वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि महामारी की तीसरी लहर अगस्त में दस्तक दे देगी. अक्तूबर में ये चरम पर होगी. संभव है कि देश में हर दिन डेढ़ लाख मरीज मिलें. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (आईआईटी) हैदराबाद व कानपुर के वैज्ञानिकों ने ये अनुमान मैथेमेटिकल मॉडल के आधार पर लगाया है. आईआईटी हैदराबाद के माथुकुमाली विद्यासागर व आईआईटी कानपुर के मनिंदर अग्रवाल का कहना है कि अगस्त में तीसरी लहर तेज हो सकती है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close