अगस्त में दूसरी बार कोरोना के मामले 40 हजार से कम दर्ज, पिछले 24 घंटे में 617 लोगों की हुई मौत

Shri Mi
3 Min Read

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,628 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर इस बीमारी से 617 लोगों की मौत हुई. इन नए मामलों के साथ ही पिछले 24 घंटों में 40,017 मरीज रिकवर हुए हैं. ठीक हुए मरीज के नए आंकड़े के साथ ही देशभर में इस बीमारी से लड़कर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,10,55,861 हो गई है.वहीं फ्रेश मामलों के साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों के कुल मामलों की संख्या 3,18,95,385 हो गई है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 4,12,153 दर्ज की गई. इस बीमारी से इलाज के बाद ठीक हुए लोगों यानी रिकवर मामलों की संख्या 3,10,55,861 और मौतों की कुल संख्या 4,27,371 दर्ज की गई.

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस बीच बांद्रा , महाराष्ट्र का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां कोरोना वायरस का एक भी सक्रिय मामला नहीं है. शुक्रवार को यहां अंतिम सक्रिय मरीज को भी छुट्टी दे दी गई है. वहीं शुक्रवार को जांच किए गए 578 सैंपलों में से एक भी सैंपल पॉजिटिव नहीं मिला है. जिला कलेक्टर संदीप कदम ने कहा कि उपलब्धि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास और ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की नीति को लागू करने से हासिल हुई है. जिले में पिछले साल 27 अप्रैल को गरदा बुद्रुक गांव में पहला मरीज पाया गया था.

राजस्थान में 3.42 करोड़ लोगों का टीकाकरण 

वहीं वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए राजस्थान स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहा कि हमने अप्रैल से घर-घर जाकर टीकाकरण शुरू किया था. गुरुवार तक 3.42 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. 18 साल से ऊपर के 51% लोगों को पहली खुराक दी गई है और 16 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया गया है

ICMR द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार यानी 6 अगस्त तक देशभर में 50 करोड़ 10 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 49,55,138 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close