देश में कोरोना के 30 से अधिक नए मामले, एक्टिव केस की संख्या 3.70 लाख के पार

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 30941 नए मामले आए हैं और 350 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटों में 36,275 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों मुताबिक,  देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,70,640 हो गई है.स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण के कारण देश में अब तक 4,38,560 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,19,59,680 कोरोना से ठीक हो गए हैं.  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, सोमवार को देश भर में 13,94,573 सैंपल की जांच की गई. देश में महामारी की शुरुआत के बाद अब तक 52,15,41,098 सैंपल की जांच हो चुकी है. वहीं बात करें वैक्सीनेशन की तो अब तक 64,05,28,644 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

केरल से इस वक्त कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. यहां हर रोज कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. केन्द्रीय टीम जिसमें खुद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री शामिल थे उन्होंने हाल ही में केरल का दौरा भी किया था. केन्द्र सरकार ने स्थानीय सरकार को कई तरह के उपाय भी बताए जिससे कि संक्रमण पर काबू पाया जा सके.सूत्रों के अनुसार, केरल में संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ने की वजह यह भी है कि वहां सही तरीके से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है. मसलन यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ तो पिछले 24 अथवा 48 घंटों में वह कितने लोगों से मिला है इसकी सही तौर पर जानकारी नहीं मिल पा रही है. इसकी वजह से लोग अपने आप को आइसोलेट नहीं कर रहे और संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे लेकर केन्द्रीय टीम ने स्थानीय सरकार को आगाह भी किया है.

पिछले सात दिनों का औसत देखें तो पता चलते है कि केरल में रोजना 27,586 मामले मिले हैं. केरल में पिछले 7 दिनों में औसतन रोजाना 125 लोगों की मौत हो रही है. वहीं, राज्य में 10.6 फीसदी लोगों ने कोरान की वैक्सीन लगाई गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close