Lockdown Extended: 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन,कैबिनेट बैठक में सरकार ने लिया फैसला

Shri Mi
1 Min Read

लखनऊ।उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को आगामी 24 मई तक बढ़ा दिया गया है (Lockdown Extended In UP). कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने फैसला लिया. इसके अलावा बैठक में पटरी दुकानदारों को 1000 रुपये मासिक भत्ता देने का भी फैसला लिया गया है. राज्य में ये लॉकडाउन 24 मई सुबह 7:00 बजे तक जारी रहेगा.इससे पहले सरकार ने 17 मई तक राज्य में वीकेंड कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया था. लेकिन अभी संक्रमण फैल रहा है और लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में कुछ गिरावट आई है तो सरकार ठिलाई नहीं बरतना चाहती इसलिए ये फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश में बीते 30 अप्रैल से कोरोना कर्फ्यू लागू है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

शुरुआत में सरकार ने इसे तीन दिन के लिए 3 मई तक लगाया था, लेकिन कोविड के तेजी से बढ़े मामलों के बाद इसे 6 मई तक के लिए बढ़ाया गया और फिर इसे 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था. कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू होने का असर प्रदेश के सक्रिय मामलों में भी दिख रहा है. 30 अप्रैल के बाद से राज्य में सक्रिय कोविड के मामलों में काफी कमी आई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close