UK-कोरोना कर्फ्यू 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा, पढ़ें गाइडलाइन की बड़ी बातें

Shri Mi
2 Min Read

Uttarakhand Corona New Guidelines: कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोविड कर्फ्यू 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है. सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू की अवधि में विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोगों को कोरोना टेस्ट (72 घंटे के भीतर) के साथ सम्मलित होने की अनुमति जिला प्रशासन की तरफ से दी जाएगी. शवयात्रा में अधिकतम 50 लोग ही सम्मलित हो सकते हैं.राज्य के सभी औद्योगिक, प्रशिक्षण संस्थान, पॉलिटेक्निक, महाविद्यालय, मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, कृषि आदि संस्थान को खोलने के लिए संबंधित विभाग की तरफ से गाइडलाइन जारी की जाएगी.गाइडलाइन में कहा गया है कि राज्य के सभी कोचिंग संस्थान जो 18 साल से ऊपर के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण और कोचिंग देते हैं, वह 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे. पर्यटन स्थलों पर कोरोना से जुड़ी सावधानी नहीं बरती गई तो कार्रवाई की जाएगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दूसरे राज्यों के लोगों के लिए क्या है नियम?
गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के 15 दिनों के बाद और वैक्सीन ले चुके लोगों द्वारा राज्य के हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बॉर्डर चेक पोस्ट पर वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को उत्तराखंड में आने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा उन लोगों को राज्य में अनुमति दी जाएगी जो 72 घंटे के भीरत की कोरोना निगेटिव टेस्ट दिखाएंगे. साथ ही कहा गया है कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड राज्य में आने वाले सभी लोगों को अनिवार्य रूप से स्मार्ट सिटी के वेब पोर्टल http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ पर पंजीकरण कराना होगा.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close