CG CORONA-पॉज़िटिव प्रकरणो के कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए 64 शिक्षकों को तत्काल ड्यूटी जॉइनिंग का निर्देश,आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ मे कोरोना का संक्रामण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर जिले में हालात बेकाबू हो गए है। रायपुर में औसत हर दिन 4000 के करीब मरीज मिल रहे हैं, तो दुर्ग में 2000। वहीं राजनांदगांव और बिलासपुर में ये आंकड़ा 1000 के पार जा रहा है।गुरुवार को जारी आंकड़ो के मुताबिक दुर्ग 1778, राजनांदगांव 1319, बालोद 199, बेमेतरा 293, कबीरधाम 425, रायपुर 3438, धमतरी 411, बलौदाबाजार 616, महासमुंद 339, गरियाबंद 795, बिलासपुर 1139, रायगढ़ 510, कोरबा 892, जांजगीर-चांपा 690, मुंगेली 288, जीपीएम 206, सरगुजा 231, कोरिया 227, सूरजपुर 375 बलरामपुर 150, जशपुर 284, बस्तर 133, कोंडागांव 52, दंतेवाड़ा 43, सुकमा 17, कांकेर 170, नारायणपुर 16, बीजापुर 18 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।कांटैक्ट ट्रेसिंग कार्य कार्य के लिए शिक्षको की ड्यूटी आदेश जारी ,देखे लिस्ट

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी अनुसार स्वास्थ्य सेवाओं में शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। कोरोना मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग में शिक्षकों को लगाया गया है। बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर जिले के 64 शिक्षक को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के काम में लगाया गया है।सभी शिक्षकों को तत्काल ड्यूटी जॉइन करने का निर्देश दिया गया है। सभी शिक्षकों को CMHO आफिस में योगदान देने को कहा गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close