कोरोना की खबर,बिलासपुर जिले में शहरी क्षेत्र से ही मिल रहे कोरोना संक्रमित,पढिए शहर के इन मोहल्लों में हुई पुष्टि

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं । बिलासपुर में भी कोरोना के मामले में बढ़ोतरी के संकेत मिल रहे हैं। शहर के पिछले कुछ दिनों के भीतर जो मामले सामने आए हैं ,उन्हें देखकर लगता है कि बिलासपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या काफी कम है। लेकिन ज्यादातर मामले बिलासपुर शहरी इलाके में दिखाई दे रहे हैं। शहर के कुछ मोहल्ले में 1 से लेकर 3 से4 की संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसमें से कुछ सिंम्टोमेटिक और कुछ एसिंम्टोमेटिक पाए गए हैं।22 मार्च की तारीख पर बिलासपुर जिले में कोरोना के 76 पॉजिटिव लोगों की पुष्टि की गई थी। जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्र तखतपुर और मस्तूरी से भी एक – दो मामले सामने आए हैं। बाकी के करीब सभी मामले बिलासपुर शहरी क्षेत्र के पाए गए हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

संक्रमित लोगों के जो मामले शहर में मिले हैं ,उनमें बंगाली पारा सरकंडा, शुभम बिहार सोनगंगा कॉलोनी ,चंदेला नगर, कपिल नगर, क्रांति नगर, रामा वेली ,नगर निगम कॉलोनी ,सेंट्रल एवेन्यू, पंजाबी कॉलोनी ,कर्बला रोड ,गोंडपारा, 27 खोली दयालबंद, पंचवटी कॉलोनी, वसंत विहार, मुंगेली नाका, नर्स कॉलोनी रेलवे ,देवरीखुर्द ,तोरवा ,साईं धाम तोरवा,आरटीएस कॉलोनी ,महर्षि चौक मंगला ,सरजू बगीचा, मित्र बिहार, अटल आवास,आर्या कॉलोनी तिफरा, अग्रसेन चौक, मगरपारा ,इंदिरा कॉलोनी तार बहार ,अभिलाषा परिसर, मंगला चौक, तिरुपति नगर और सिंधी कॉलोनी इलाके के मैं संक्रमित लोग पाए गए हैं।सभी पॉजिटिव को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिनसे डॉक्टरों की टीम सतत संपर्क कर दवाई और अन्य चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close