कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 897 पार..बिलासपुर ने फिर तोड़ा रिकार्ड..10 पहुंची मृतकों की संख्या

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—शनिवार को बिलासपुर जिले ने हमेशा की तरह एक बार फिर एक दिन पहले का अपना ही रिकार्ड तोड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में शनिवार को पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 800 को पार कर गया है। आठ कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                शनिवार को एक बार फिर बिलासपुर जिला ने अपना एक दिन पुराना कोरोना संक्रमण रिकार्ड को तोड़ दिया है। शनिवार को जिले में कुल 897 कोरोना मरीज मिले हैं। अकेले बिलासपुर शहर में पाए गए मरीजों की संख्या करीब 700 पहुंच गयी है। 

                    जिले में भर्ती अलग अलग अस्पतालों में कुल 10 संक्रमितों की मौत हुई है।

कहां कहां हुई मौत
        
1..खोंगा पानी मनेन्द्रगढ़ कोरिया  निवासी पूुरू उम्र 70 साल..ओंकार हास्पिटल 2.
2. सक्ति जांजगीर निवासी उम्र 93 साल पुरू की मौत ओंकार हास्पिटल बिलासपुर
3.डीएच कालोनी निवासी उम्र 47 साल पुरूष .की मौत कोविड अस्पताल बिलासपुर
4. सिन्धी कालोनी निवासी महिला उम्र 56 साल की मौत श्री राम केयर हास्पिटल
5. पामगढ़ जांजगीर निवासी 36 पुरूष की मौत महादेव हास्पिटल बिलासपुर
6. पेन्ड्री सरगांव मुंगेली निवासी पुरूष उम्र 63 साल की मौत एसकेबी हास्पिटल
7. विवेकानन्द नगर मोपाका पुरूष उम्र 52 की मौत कोविड हास्पिटल बिलासपुर
8. इंदिरा कालोनी तारबाहर निवासी पुरूष उम्र 76 साल की मौत केयर एन्ड क्योर बिलासपुर
9.इसके अलावा दो अन्य पुरूष संक्रमित मरीजों की मौत अलग अलग अस्पताल में हुई है।
            
                शनिवार को जिले में मरने वाले संक्रमितों में 5 बिलासपुर और पांच अन्य मृतक बिलासपुर जिले के बाहर के रहने वाले हैं।
TAGGED:
close